NTPC हादसा : प्लांट के बाहर मजदूरों का बवाल, फिर से मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी
रायबरेली — ऊंचाहार में NTPC हादसे में मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। जबकि 200 से अधिक घायल होने की सूचना आ रही है। कई घायलों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। घटनास्थल पर डीएम समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
उधर एनटीपीसी प्लांट के बाहर तमाम मजूदर और मजदूरों के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि अभी भी हादसे की जगह मलबे में दर्जनों मजदूर दबे हुए हैं। प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
मजदूरों का कहना है कि उनके कई साथी अभी भी लापता हैं। जिनकी सूचना एनटीपीसी प्रशासन उन्हें नहीं दे रहा है। मजदूरों ने एनटीपीसी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि न तो उन्हें प्लांट के अंदर जाने दिया जा रहा है। यही नहीं उनका आइकार्ड भी जमा कराया जा रहा है। इस बवाल के बीच जिले के डीएम और एसपी फिर से मौके पर पहुंच गए हैं। वह गेट पर प्रदर्शन कर रहे नाराज मजदूरों को समझा रहे हैं।