NTPC हादसे पर बड़ी कार्यवाही, मेंटेनेंस जनरल मैनेजर हटाए गए
लखनऊ –रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी प्लांट ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई की गई हैै. ऊंचाहार एनटीपीसी के परिचालन अनुरक्षण महाप्रबंधक (मेंटेनेंस जनरल मैनेजर) मलय मुखर्जी को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि बुधवार को हुए हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई थी.
ऊंचाहार में एनटीपीसी के यूनिट नंबर 6 में ये हादसा हुआ. हादसे के वक्त करीबन 350 लोग प्लांट में काम कर रहे थे. 500 मेगावॉट बिजली उत्पादन की इस यूनिट में विस्फोट बॉयलर से टरबाइन के बीच स्टीम पाइपलाइन में हुआ. बॉयलर की चिमनी के डक्ट में राख जमा होने की वजह से गैस नहीं निकल पा रही थी.जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ था.