NTPC हादसा: ऊर्जा मंत्रालय ने जांच के ल‍िए गठित की टीम

0 24

लखनऊ– रायबरेली के ऊंचाहार में स्थित NTPC के प्लांट में बॉयलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई थी। इस हादसे के बाद ऊर्जा मंत्रालय ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया।

Related News
1 of 296

यह कमेटी बॉयलर ब्लास्ट के कारणों की जांच करेगी और एक महीने के अंदर अपनी र‍िपोर्ट ऊर्जा मत्रालय को सौंपेगी।जानकारी के अनुसार कमेटी में सीईए (थर्मल) के सदस्य पीडी सिवाल, यूपीआरवीयूएनएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुबिर चक्रवर्ती, डायरेक्टर ऑफ स्टीम बॉयलर्स, महाराष्ट्रा के धवल प्रकाश अंतापुरकर और सीईए (टीई एंड टीडी) के चीफ इंजीनियर एलडी पांडेय शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...