बिना ओटीपी के अब नही मिलेगा गैस सिलेंडर, 1 नवंबर से लागू हो रहा है नया नियम

अब आपको अपने मोबाइल को रजिस्टर्ड कराना जरूरी होगा

0 107

 

आने वाले दिनों में एलपीजी गैस सिलेंडर बिना ओटीपी के ग्राहकों को नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि अब 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की डिलीवरी सिस्टम में बदलाव किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें –बड़ी खबरः BJP प्रत्याशी के भाई के फ्लैट से मिला 22 किलो सोना, पुलिस ने किया जब्त

Related News
1 of 1,066

कहा जा रहा है कि जब तक आपके मोबाइल पर एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग को लेकर ओटीपी नंबर नहीं आएगा जब तक एलपीजी गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एलपीजी गैस सिलेंडर की चोरी और हो रही घटतौली को देखते हुए एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी के लिए ओटीपी का सिस्टम रखा गया है। अब आपको अपने मोबाइल को रजिस्टर्ड कराना जरूरी होगा क्योंकि रजिस्टर नंबर पर ही एलपीजी गैस बुकिंग किया ओटीपी आएगा जिसको दिखाकर आप एलपीजी गैस सिलेंडर ले पाएंगे।

social

बताया जा रहा है कि ओटीपी से एलपीजी ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए सरकार में यह ठोस कदम इसलिए उठाया है कि गैस में हो रही चोरी की घटतौली को रोका जा सके। 1 नवंबर से ओटीपी से गैस लेने की इस प्रक्रिया को 100 स्मार्ट सिटी में लागू कर दिया जाएगा। जिससे कि एलपीजी गैस के ग्राहकों को जहां एक ओर बिना चोरी और बिना घटतौली के एलपीजी गैस मिलेगी वहीं दूसरी तरफ इस नियम से आम ग्राहकों को भी काफी फायदा होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...