अब कौन संभालेगा यूपी पुलिस की कमान, DGP जल्द होंगे रिटायर
लखनऊ — उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह 31 जनवरी को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. अब इस बात को लेकर मुद्दा गर्म हो गया है कि यूपी पुलिस की कमान कौन सभालेंगा.हालांकि इस पद के लिए हितेश चंद्र अवस्थी सबसे आगे है इसके अलावा 1985 वैच के आईपीएस अफसर असीम अरुण समेत अन्य लोगों के भी नाम सामने आ रहे हैं.
आपको बता दें कि पहले राज्य सरकार अपने हिसाब से इस पद का चयन करती थी और फैसला भी सुनाती थी. लेकिन अब वरिष्ठ अधिकारियों को सरकार के साथ चुनाव किए गए नामों को संघ लोक सेवा आयोग में भेजना होगा.
दरअसल व्यवस्था के मुताबिक, डीजीपी पद पर तैनाती के लिए सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के नाम पर विचार किया जाता है या फिर सरकार के विश्वास प्राप्त अन्य वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर विचार होता है.
लेकिन नई व्यवस्था के बारे में पहले के डीजीपी विक्रम सिंह ने बताया कि साल 2006 में पुलिस में सुधार के लिए कोर्ट ने कुछ आदेश दिए थे. उस आदेश में कहा गया था कि पांच बड़े अफसरों का पैनल बनाया जाएगा. अब इस पैनल को यूपीएससी भेजा जाएगा. इसमें जो सबसे योग्य होगा उसे इस पद को सौंप दिया जाएगा लेकिन यह व्यवस्था आज तक जमीन पर नही उतर पाई.
उन्होंने अपनी बात तो आगे रखते हुए कहा कि आज तक किसी भी विभाग में यह बात आज तक ठीक से चल नहीं पाई है. अब आगे इस मसले पर थानाध्यक्ष का चयन भी इसी गाइड लाइन के आधार पर होना चाहिए. इससे पहले भी योग्यता के आधार पर ही चयन हुआ लेकिन कोई पैनल नहीं बनाया गया. किसी भी तरह की कोई गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया.