अब आजम खान की बहन पर कसा शिकंजा, पुलिस ने लिया हिरासत में

0 48

लखनऊ — समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व रामपुर से सांसद आजम खान की लगातार बड़ी जा रही है इसी कड़ी उनकी बड़ी बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीनों को कब्जाने के मामले में पुलिस ने आजम खान की बहन निखत से पूछताछ की। निखत अफलाक जौहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष हैं। पुलिस द्वारा उनके घर से उठा लिए जाने की यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे रामपुर में फैल गई है। 

Related News
1 of 617

वहीं आजम की छोटी बहन नसरीन ने बताया कि उनकी बड़ी बहन निखत अपने घर में खाना खा रहीं थी, तभी दो महिला पुलिसकर्मी आईं और उन्हें बुर्का भी नहीं पहनने दिया और अपने साथ ले गईं।इस मामले की जानकारी आजम की पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने पत्रकारों को दी। 

उधर पुलिस ने आजम खान की बहन को हिरासत या गिरफ्तार करने की खबर से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि जौहर यूनिवर्सिटी पर लगे आरोपों के संबंध में चल रही जांच के अंतर्गत उनसे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि आजम खान की बहन निखत अफलाक जोहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष हैं। एसपी रामपुर अजय पाल शर्मा ने पूछे जाने पर यह भी साफ कर दिया कि ना तो उनको हिरासत में लिया गया है और ना ही गिरफ्तार किया गया है बस उनसे पूछताछ की जा रही है।

हालांकि आजम की पत्नी ने आरोप लगाया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र की एक बूढ़ी और बीमार महिला को जबरदस्ती उनके घर से धक्के देते हुए पुलिस ले गई, यह नाइंसाफी है। अगर पुलिस को कुछ पूछना ही है तो सीधे कह देती।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...