अब जनसुविधा केंन्द्रों पर डीएल व परमिट समेत होंगे ये कार्य…

0 28

लखनऊ– परिवहन विभाग लखनऊ के जनसुविधा केन्द्रों पर जल्द ही ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। आवेदक अब सिर्फ 20 रुपये में प्रदेश के 65 हजार जन सुविधा केंद्रों पर डीएल एवं परमिट बनवाने का आवेदन कर सकेंगे।

इसमें परमिट के आवेदन शुरू हो चुके, जबकि डीएल की सुविधा जल्द मिलने मिलेगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव (परिवहन) आराधना शुक्ला ने शासनादेश जारी कर दिया है। शासन ने परिवहन विभाग की सेवाओं को ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना से जोड़ने की मंजूरी दे दी है। पहले चरण में वाहन संबंधी कामों के आवेदन और दूसरे चरण में डीएल संबंधी आवेदन की सुविधा जल्द मिलने लगेगी।

वर्तमान में वाहन संबंधी काम के लिए वाहन-4 और डीएल के लिए सारथी-4 सिस्टम चल रहा है। शासन ने दोनों कार्यों के लिए जन सुविधा केंद्रों से आवेदन करने की मंजूरी दे दी है।

वाहन संबंधी कार्य

Related News
1 of 1,456

डुप्लीकेट आरसी, स्वामित्व हस्तांतरण, पता परिवर्तन, एनओसी, हाइपोथिकेशन पृष्ठांकन, हाइपोथिकेशन निरस्तीकरण, हाइपोथिकेशन जारी रखना, पंजीयन प्रमाण पत्र, नया परमिट, डुप्लीकेट परमिट, परमिट नवीनीकरण, अस्थाई परमिट, विशेष परमिट, नेशनल परमिट के साथ ऑल इंडिया परमिट नवीनीकरण का आवेदन किए जा सकेंगे।

डीएल के लिए विशेष सुविधा

नया लर्निंग लाइसेंस, नया परमानेंट लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, पता परिवर्तन, अन्य वाहन वर्ग का पृष्ठांकन, ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिस्थापन और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

इन केंद्रों से करे आवेदन

जनसेवा केंद्र, लोकवाणी केंद्र, जन सुविधा केंद्र और  ई सुविधा केंद्र।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...