अब इस जिले में तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति, गांव में तनाव
बलिया– जिले में नगरा थानाक्षेत्र के ढेकवारी गांव में लगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार की रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर प्रतिमा में संविधान की पुस्तिका लेकर आगे बढ़ने का इशारा करते हुए जो अंगुली उठाए थे, उसको ही तोड़ दिया गया।
वही इस घटना के बाद से गांव में तनाव का महौल है। देश में मूर्तियों पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। यूपी में बाबा साहब आंबेडकर की मूर्तियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला बलिया जनपद के नगरा थानाक्षेत्र के ढेकवारी गांव का है जहां अराजकतत्वों ने रात के अँधेरे में आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया। दरसल संविधान को पकडे. हुए अम्बेडकर जिस दूसरे हाथ की उंगली से आगे बढ़ने का सन्देश दे रहे है उसी उंगली को अराजकतत्वों ने तो दिया।
दलित समाज के लिए अम्बेडकर मूर्ति उस पथप्रदर्शक की है जिसने उन्हें समाज में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की खबर से हर कोई आक्रोशित हो गया और देखते ही देखते दलित समाज और नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी अराजक तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा के सर पर भी वार कर उसे नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की । फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने गुस्साई भीड़ को मूर्ति की मरम्मत कर ठीक करने का आश्वासन दिया है।
बलिया में महज दो महीनों के अंदर मूर्ती तोड़े जाने की ये दूसरी घटना है चंद दिनों पहले ही एक हनुमान मूर्ति को भी तोड़ा गया था ऐसे में देश में लगातार मूर्तियों पर हो रहे हमलों को रोकने में नाकाम साबित हो रही केंद्र और यूपी की सरकार के लिए ऐसे मामले बड़ी चुनौती साबित हो रहे है। हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को किसी तरह से शातं कराया। आनन फानन में मूर्ति की मरम्मत कराई गई। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच की जा रही है।
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया)