अब सॉफ्टवेयर से होगा कारतूसों की बिक्री का लेखा – जोखा

0 14

बुलंदशहर–जिले में अपराधियों के पास कारतूसों की उपलब्धता पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. रोशन जैकब ने एक अहम कदम उठाते हुए एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है। 

Related News
1 of 1,456

डीएम का कहना है कि-‘ जनपद में बढ़ते अपराध को काबू करने के लिए अवैध कारतूस की बिक्री पर रोकथाम बेहद जरुरी है और इसीलिए इस सॉफ्टवेयर का निर्माण कराया गया है।’ इस सॉफ्टवेयर की मदद से हथियार बेंचने वाले दुकानदारों को बहुत ही सुविधा मिल जाएगी। शस्त्र विक्रय करने वाले दुकानदार इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से कारतूसों की बिक्री का पूरा लेखा-जोखा रख सकेंगे। इस सॉफ्टवेयर से शस्त्र विक्रय दुकानों के स्तर से ही प्रतिदिन आॅनलाइन किये जाने एवं कारतूसों के विवरण को पारदर्शी बनाया जायेगा। साथ ही शस्त्र विक्रेताओं को सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।  

( रिपोर्ट -अनिल कुमार , बुलंदशहर ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...