अब पतंगों के जरिए ‘बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं’ का नारा हुआ बुलंद
भदोही — अभी तक जागरूकता के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा विभन्न कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के माध्यम से देखने-सुनने को मिलता रहा है। लेकिन अब आसमान तक का सफर तय करते हुए यह नारा लोगों के घरों तक पहुंचेगा और इसका माध्यम बनेंगी रंग बिरंगी पतंगे।
भारत में मकर संक्रांति पर्व पर पतंग उड़ाने के पंरपरा काफी वर्षो से चली आ रही हैं। हर बार इस पर्व पर कई खास तरह की पतंगे बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हैं और इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों के साथ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ के स्लोगन वाली यह रंग बिरंगी पतंगे मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजों के बीच खासा लोक प्रिय हो रही हैं। बाजारों में बिक रही यह पतंगे जो खरीद रहा है उसके परिवार से लेकर कटी हुई पतंगों को पाने वाले परिवार तक इस स्लोगन के जरिए बेटियों लिए जागरूक हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि जागरूकता के लिए पतंगे बहुत ही कारगर सिद्ध होंगी।
वहीं भदोही जनपद में इन पतंगों की मांग अधिक देखने को मिल रही है। इसके आलावा भी पतंग की दुकानों पर मोदी-योगी की तस्वीरों वाली पतंगों के साथ इंडियन आर्मी का हौसला बढ़ाने वाली पतंगे भी काफी लोकप्रिय हैं। बाजारों में इन पतंगों की शुरूआती दाम दस रूपए हैं जो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार कुछ बढ़ी हुई हैं। इस बार प्रशासन की सख्ती के कारण चाइनिज मांझा पर रोक लगी हुई है इससे पतंगबाज भी ऐसे ही मांझो की मांग कर रहे हैं जिससे किसी को हानि न हो।
रिपोेर्ट-राकेश सिंह,भदोही