अब रोहित-राहुल-कोहली नहीं होंगे T20 टीम का हिस्सा, जानिए ऐसा क्यों बोल रहे टीम सेलेक्टर्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। वहीं यह सीरीज सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेली गई थी।

0 214

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में पांच मैचों की T20 सीरीज खेली गई थी। वहीं यह सीरीज सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेली गई थी। लेकिन अब भारत की टीम बी यानि सीनियर खिलाड़ियों की टीम आयरलैंड दौरे पर है, यहां दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में कई खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।

इन खिलाड़ियों की वजह से इनका करियर हो रहा बर्बाद:

आज ये खिलाड़ी भले ही शानदार फॉर्म में खेल रहे हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी के बाद ईशान और ऋतु को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने वाला। दूसरी तरफ विराट और सूर्यकुमार यादव की वापसी के बाद तो यह खिलाड़ी प्लेइंग 11 में शायद जगह भी न बना सकें।

चयनकर्ताओं को इन खिलाड़ियों से करनी होगी कठोर बातचीत:

Related News
1 of 323

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में केएल राहुल बहुत ही शानदार फॉर्म में थे। तो दूसरी तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। वहीं पिछले कुछ समय से उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठ रहे हैं।  इसी सिलसिले में भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा कि प्लेइंग 11 में इनकी जगह होगी। साथ ही चयनकर्ताओं को इन खिलाड़ियों से कठोर बातचीत करने से भी शर्माना नहीं चाहिए।

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए करीम ने कहा कि, इस स्तर पर, मुझे यकीन है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में होंगे। उन्होंने कहा, यदि उनकी इस तरह की आलोचना की जा रही है, तो यह उन पर निर्भर है कि वे इसका समाधान निकालें ताकि वे बेहतर तरीके से उभर सकें। क्योंकि रोहित, कोहली और राहुल के पास अपने दृष्टिकोण को बदलने और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहतर गति से बल्लेबाजी करने का पर्याप्त अनुभव है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो चयनकर्ताओं को उनके साथ कड़ी बातचीत करने की जरूरत है।

 

 

पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...