अब IPL से भी हटाए गए स्टीाव स्मिथ और डेविड वार्नर

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बॉल टैम्पोरिंग मामले में एक साल के लिए प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रतिबंध लगा दिया है। स्मिथ राजस्थान रायल्स और वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे।

Related News
1 of 164

लेकिन इस प्रकरण के बाद उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक-एक साल के बैन के बाद बीसीसीआई ने दोनों को आईपीएल से बाहर कर दिया। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है और हम भी इस साल दोनों को आईपीएल से बाहर कर रहे हैं। ’

उन्होंने कहा,‘हमने पहले आईसीसी के फैसले का इंतजार किया। उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का, तब जाकर हमने यह फैसला लिया है।’ शुक्ला ने कहा,‘हमने इस सत्र के लिये उन पर प्रतिबंध लगाया है। दोनों टीमों को विकल्प दिए जाएंगे। हमने हड़बड़ी में कोई फैसला नहीं लिया। यह सोच-समझकर लिया गया फैसला है।’

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्टस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैनक्रॉफ्ट को पीले रंग की पट्टी से गेंद को रगड़ने का दोषी पाया गया था। उनकी यह हरकत मैदान में मौजूद कैमरामैन ऑस्कर की नजरों से नहीं बच पाई। कैमरे ने उन्हेंद गेंद से छेड़खानी की कोशिश करते पकड़ लिया और इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

बॉल टैम्पसरिंग की कोशिश कैमरे में कैद होने और मामले को लेकर स्टीलव स्मिथ की स्वीैकारोक्ति के बाद तो मानो क्रिकेट जगत में तूफान आ गया। प्रेस कॉन्फ्रेंवस में स्मिथ ने माना था कि उन्होंरने जीत हासिल करने के लिए कुछ खास साथियों के साथ मिलकर बॉल टैम्प्रिंग की योजना बनाई थी। हालांकि उन्हों ने कहा था कि कंगारू टीम ने पहली बार ऐसा किया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...