अब जनेश्वर मिश्र पार्क में लगेगा प्रवेश शुल्क, इतने रुपये का होगा टिकट
लखनऊ — राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में अगले वित्तीय वर्ष से प्रवेश शुल्क लगाने की तैयारी में शुरु हो गई है.लेकिन दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों की एंट्री मुफ्त रखने का फैसला लिया है.इनके अलावा बाकी विजिटर्स को प्रवेश शुल्क चुकाना होगा.वहीं पार्क में टिकट बेचने का काम भी निजी एजेंसी करेगी.
बता दें कि इसके लिए एलडीए ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। एलडीए के उद्यान अधिकारी और जनेश्वर पार्क के प्रभारी एसपी सिसौदिया ने बताया कि प्रवेश शुल्क के प्रस्ताव को समिति से अनुमोदन कराने का काम फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे पहले टिकट बेचने और संसाधन की आपूर्ति करने के लिए एजेंसी की तलाश के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.बताया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक एजेंसी का चयन हो जाएगा. कोशिश है कि 1 अप्रैल 2018 से पार्क में प्रवेश शुल्क लगा दिया जाएगा.
वहीं इस मामले में एसपी सिसौदिया ने बताया कि एलडीए के सहयोग से संचालित लोहिया पार्क और अंबेडकर पार्क में अभी विजिटर्स से 10 रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क लिया जाता है. जनेश्वर मिश्र पार्क में भी 10 रुपये का टिकट ही लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है.
इसके अलावा एलडीए ने विजिटर्स के लिए राष्ट्रीय अवकाश पर जनेश्वर मिश्र पार्क में मुफ्त प्रवेश का प्रस्ताव रखा है. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर निशुल्क प्रवेश रहेगा.समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती 5 अगस्त, पुण्यतिथि 22 जनवरी को भी प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्टों में जनेश्वर मिश्रा पार्क भी सुमार है.हालांकि एलडीए पर जनेश्वर मिश्रा पार्क के रखरखाव को लेकर भ्रस्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क 376 एकड़ में फैला हुआ है.इस पार्क घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.