अब जालौन में फूटा कोरोना बम, एक साथ इतने लोग हुए संक्रमित
जालौन में आज कोरोना बम फूटा है। जनपद के अलग-अलग इलाकों में आज दंपत्ति सहित कुल 8 नये मामले सामने आए हैं, जिससे जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मामले को बढ़ने के बाद जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है।
ये भी पढ़ें..महीनों बाद खुले मंदिरों के कपाट, श्रद्धालुओं के खिले चेहरे
बता दें किजनपद में माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम गढिया के एक व्यक्ति झाँसी में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जब जिला प्रशासन ने उसकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग की तो उसकी पत्नी के साथ माधौगढ़ तहसील के ग्राम सोनेपुरा, धर्मपुरा में रहने वाले व्यक्तियों के नमूने लिये गये, जिसमें मृतक कैराना पॉजीटिव की पत्नी के साथ सोनेपुरा में एक और धर्मपुरा में दो व्यक्ति की रिपोर्ट कोराना पाॅजिटिव आयी है।
3 जून को लिया गया था सैम्पल…
इसके अलावा डकोर विकासखंड के ग्राम धमनी में दिल्ली से आये हुये दम्पति का 3 जून को नमूना लिया गया था, उनकी भी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है, इसके अलावा एक व्यक्ति नगर पंचायत कदौरा में आन्ध्र प्रदेश से आया था, जिसका भी सेम्पल 3 जून को लिया गया था, जिसकी भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। वही कालपी के मिर्जा मंडी की एक महिला कानपुर में पाॅजिटिव पायी गयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में उक्त महिला के पड़ोस के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
इस प्रकार जनपद में कुल 8 केस नये आये है। अब जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 58 हो गयी है। जबकि कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 13 है। इसके अलावा कोंच के भगत सिंह नगर में कोरोना संक्रमित पाये गये मरीज की झांसी में इलाज ले दौरान मौत हो गई है। इस प्रकार अब जनपद में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। वही जनपद में अब तक 58 केस सामने आ चुके है जबकि 41 लोग ठीक हो चुके है, इसके अलावा 13 मामले एक्टिव है।
ये भी पढ़ें..नोएडाः गर्भवती की मौत पर अखिलेश ने योगी सरकार को कह डाली ये बात..
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)