अब आर्युवेदिक दवाइयों से होगा कैंसर का अंत

0 11

मथुरा– देश में इस समय लाखो लोग कैंसर जैसी बीमारी के दानव से डर – डर कर जीने को मजबूर होते है और ये कैंसर नाम का दानव जिसको भी अपने चंगुल में फंसा लेता है । उसकी जिंदगी को जीते जी नर्क बना देता है , लेकिन अब आपको इस कैंसर जैसी भयानक बीमारी से डरकर जीने की कोई जरुरत नहीं है बल्कि इससे लड़कर कैंसर को हारने की जरुरत है । 

Related News
1 of 1,456

इस लड़ाई में आपका साथ देने को सामने आया है वृन्दावन के कृष्ण धाम में बना कैंसर का निशुल्क इलाज करने वाला सामाजिक सेवा में जीवन बिताने वाले स्वामी बालकृष्ण अग्रवाल का संघठन जिन्होंने नर सेवा नारायण सेवा का महासंकल्प लिया है और इसी संकल्प के द्वारा आज उन्होंने बृन्दावन में कृष्ण कृपा धाम में एक निशुल्क कैंसर का अस्पताल शुरु किया है । जहाँ अब कैंसर जैसी लाइलाज बिमारी का सफल इलाज आर्युवेदिक दबाइयों के द्वारा किया जायेगा। इस अस्पताल का आज बड़े ही हर्सोल्लास के साथ जहाँ उद्घाटन किया गया। वही आज ही देश भर से आये लगभग डेड से दो सौ कैंसर के मरीजों का इलाज भी निशुल्क शुरु किया गया है। जिनको यहाँ से सारे चेकअप और दवाइयां फ्री मुहैया कराई जाएँगी और आज यहाँ पर आया है । एक पुरुष बहुत ही खुश और संतुष्ट नजर आया क्योंकि उनको वर्षो से जिस कैंसर रूपी दानव ने अपने जबड़ों में जकड रखा था । आज उससे मुक्त होने का रास्ता नजर आने लगा है । 

अस्पताल के संस्थापक स्वामी बालकृष्ण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा की हमने इस अस्पताल के द्वारा कैंसर ,किडनी ,पथरी ,ब्लड कैंसर के साथ – साथ कई और भी जानलेवा बिमारियों का निशुल्क इलाज करने का काम आज से शुरु किया है और इसके लिए हमारे संस्था और एनजीओ के साथियों का सहयोग बिना किसी सरकारी सहायता के शुरु किया है । जिसमे हमको भरोसा है की हम लोगो की बीमारी दूर करने में पूर्ण रूप से कामयाब होंगे क्योंकी स्वामी राजेंद्र दाश की आशीर्वाद से हमको ये मार्गदर्शन मिला है और उन्ही की खोज से मिली देशी जड़ी बूटियां से बनी दबाइयो का आज हमने बितरण किया है।

(रिपोर्ट- सुरेश सैनी, मथुरा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...