पार्किंग की व्यवस्था न होने पर, 12 होटल संचालको के खिलाफ नोटिस जारी 

0 64

बहराइच — जरवलरोड थाना परिसर में होटल संचालकों की बैठक शनिवार को हुई। इस दौरान एसओ ने जरवलरोड से घाघराघाट तक संचालित 12 होटल संचालकों को नोटिस जारी करते हुए पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ करने की चेतावनी दी है। पार्किंग व्यवस्था सही न होने पर पुलिस ने प्रतिष्ठानों को बंद करने की चेतावनी दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप है।

लखनऊ-बहराइच मार्ग पर जरवलरोड थाना क्षेत्र में ढाबा व होटलों की बाढ़ आ गई है। जरवलरोड थाना क्षेत्र से बाराबंकी के रामनगर तक लगभग 50 से अधिक होटल व ढाबे संचालित हो रहे हैं। मार्ग के किनारे ढाबे होने के कारण वाहन सड़क पर ही पार्किंग कर देते हैं। इससे साइकिल, बाइक सवार व छोटे वाहनों के लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं।

Related News
1 of 1,456

इधर कई दिनों से दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी को लेकर शनिवार को जरवलरोड थाना परिसर में होटल संचालकों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र ने व्यवसाइयों को पार्किंग की उचित व्यवस्था करने एवं बेतरतीब खड़े वाहनों को सुव्यवस्थित रखने की बात बतायी। एसओ ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था पर अमल ना करने वाले संचालकों एवं वाहन  चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने घाघराघाट से जरवलरोड बस स्टॉप तिराहा के बीच संचालिक 12 ढाबों के सामने पार्किंग की व्यवस्था न होने की बात कहते हुए सभी को नोटिस जारी किया। सभी पार्किंग व्यवस्था किए जाने की बात कही।एसओ ने संचालकों को चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर अपनी पार्किंग व्यवस्था सुधार लें वरना उनपर ठोस कार्यवाही की जाएगी। साथ ही होटल का संचालन बंद करा दिया जायेगा।  पुलिस की इस कार्रवाई से होटल व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बैठक में व्यवसायी व अन्य लोग मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...