दोस्ती न करने पर युवक ने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर किया रेप, दी जान से मारने की धमकी

देश भर में महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।

0 1,491

देश भर में महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। अब ऐसे ही ओखला इलाके से  एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक सनकी युवक ने नाबालिग के दोस्ती करने से मना करने पर उसके साथ बेरहमी से दुष्कर्म किया। आरोपी युवक पिछले तीन महीने से उसका पीछा कर रहा था। फिर मौका मिलते ही नाबालिग के घर में घुस कर दुष्कर्म के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। आरोपी नाबालिग बच्ची के घर के पड़ोस का ही रहने वाला है।

जान से मारने की धमकी देकर किया रेप:

जानकारी के मुताबिक यह घटना ओखला इलाके की है। दरअसल, आरोपी युवक पिछले तीन माह से नाबालिग बच्ची का पीछा कर रहा था। वही कई बार आरोपी ने रास्ते में उसे रोक कर दोस्ती करने के लिए कहा, लेकिन पीड़ित बच्ची ने आरोपी से दोस्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने लगातार उसे दोस्ती न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था। दरअसल, जब बच्ची घर में अकेली थी उसी समय आरोपी जबरन उसके घर में घुस गया। फिर बच्ची को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ जबरन दरिंदगी के साथ बलात्कार किया । वही आरोपी ने किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

बच्ची ने घर वालों को बताई आपबीती:

Related News
1 of 792

जब बच्ची के परिजन शाम को घर पहुंचे तो उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में परिजनों को बताया । जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग बच्ची के बयान पर पोक्सो और दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वही मामले में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...