रजिस्ट्री के बाद भी नहीं मिला कब्जा,अब मिल रही जान से मारने की धमकी
लखनऊ — मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतगर्त रहने वाले एक जालसाज ने अपनी कृषि को दुसरे को बेच देने के बाद भी उस पर कब्जा बनाये रखने के बाद अन्य लोगो में भी भूमी को बैनामा कर दिया है पीड़ित भूमी को खरीदने के बाद जब उस पर कब्जा करने गये तो जालसाज ने जान से मारने की धमकी देते हुये भगा दिया ।
जिस पर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर मदद की गुहार लगाई लेकिन स्थानीय थाने पर मदद न मिलने से पीड़ित ने मुख्यमंत्री व एसएसपी लखनऊ के यहां मदद की गुहार लगाई है। आशियाना के औरंगाबाद जांगीर निवासी रघुवीर मौर्या पुत्र स्व.भगवानदीन ,मंगला देवी पत्नि रघुवीर ,राजवीर मौर्य व श्रवण ने बिते वर्ष 2007 में मोहनलालगंज के ग्राम सुलसामऊ में गाटा संख्या 232 लगभग साढ़े चार विघा कृषि भूमी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व.सरदार से मोहनलालगंज तहसील में बैनामा कराया था।
इस बैनामा के बाद भी राजेन्द्र उस भूमी पर अपना कब्जा बनाये रखा रहा और उस पर किसानी करता रहा । इस बिच राजेन्द्र ने मौका पाकर उसी जमीन को 2012 में चार अन्य लोगो में भी पैसा लेकर रजिस्ट्री कर दिया और कब्जा अपना बनाये रखे रहा और उस पर जोताई करता रहा । इस दौरान जब पीड़ित अपनी भूमी पर कब्जा करने गया तो आरोपी राजेन्द्र ने पीड़ितो को कब्जा देने के बजाये उल्टे दोबारा उस भूमी पर दिखाई देने पर जान से मार देने की धमकी देते हुये भगा दिया ।पीड़ितो ने स्थानीय थाना मोहनलालगंज में आरोपी के खिलाफ जालसाजी व धोखाघड़ी को लिखित शिकायत किये लेकिन थाने से कोई मदद न मिलने पर जनता दरबार में मुख्यमंत्री व एसएसपी लखनऊ से लिखित शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मदद की गुहार लगाई है।
(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)