नहीं थम रहा ख़ाकी का कहर, नशे में धुत दरोगा ने संविदा कर्मी को मारी टक्कर, ट्रामा में भर्ती

0 52

लखनऊ — राजधानी में एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की सिपाही द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि  पीजीआई अस्पताल से ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे संविदा कर्मचारी को बाइक सवार दरोगा ने टक्कर मार दी । जिससे संविदा कर्मी का पैर टूट गया ।

हद तो तब हो गई जब घायल के साथी हर्षित ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना देकर मदद की गुहार लगाई लेकिन एक घंटे तक पीड़ित तड़पता रहा पर पुलिस नही पहुँची ।वहीं रास्ते से गुजर रहे सफारी सवार ने अपनी सफारी से घायल को ट्रामा 2 पहुँचाया । जहाँ डॉक्टरों ने उसके दाहिने पैर में दो जगह फैक्चर बताया है । मामले की सूचना मिलने पर घयाल के साथी ट्रामा 2 पँहुचे और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा । लोगो का आरोप था कि पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने को तैयार नही है जबकि दरोगा को मूकदमा लिखवाने के लिए उसका र्रही है ।

Related News
1 of 1,456

दरअसल मिर्जापुर जिले के मूल निवासी रजत सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी मिर्जापुर रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन के सेक्टर-5-ई पीजीआई अस्पताल में संविदा पर कार्यरत हैं । शनिवार रात रजत सिंह अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे कि पीजीआई अस्पताल के मुख्य द्वार से चंद कदमो की दूरी पर मेडिकल स्टोर के पास खड़े हुए थे कि पीसीआर वैन में तैनात दरोगा भोला सिंह अपनी मोटरसाकिल से रजत को पीछे से टक्कर मार दी जिससे रजत का दाहिना पैर दो जगह से टूट गया । 

घायल के साथी हर्षित  ने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पीजीआई कोतवाली से महज 200 कदम दूर घटना स्थल से पर  घंटे तक पुलिस मदद को नहीं पहुंची । रजत को तड़पता देख राहगीर अनिल कुमार ने अपनी सफारी से घायल को ट्रामा 2 पहुँचाया । वहीं घायल के साथी कर्मचारियों को जब पुलिस के दरोगा द्वारा दुर्घटना करने की सूचना मिली तो वह ट्रामा 2 पर जुट गए और राजधानी की बेलागाम पुलिस के खिलाफ हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे और पीजीआई पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया । 

वहीं हंगामा कर रहे घायल के साथियों ने बताया कि एक घंटे तक पुलिस मदद को नहीं आयी । पुलिस ने टक्कर मारने वाले दरोगा को ट्रामा-2 में भर्ती कराया और हंगामा कर रहे लोगों के खिलाफ तहरीर देने की बात कही जबकि स्थानीय पुलिस दारोगा को बचाने के लिए घायल की तहरीर नहीं ले रही है । खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष ट्रामा 2 में मौजूद थे ।

(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...