लखनऊ: नगर निगम के समान्य सदन में भिड़े पक्ष और विपक्ष के पार्षद, जमकर हुआ हंगामा
लखनऊ–आज नगर निगम मे समान्य सदन में माहौल उस वक्त बिगड़ गया जब पार्षदों के मानदेय का मुद्दा उठाया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुयी।
महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त समेत पक्ष और विपक्ष के पार्षद सदन में मौजूद थे। जहाँ स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी में बिना पार्षदों के पक्ष लिए नगर निगम स्वयं बिना सदन में प्रस्ताव लाए काम करने पर विपक्षी पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया। विपक्षी पार्षदों ने सरकार की तानाशाही नही चलेगी के नारे भी लगाकर विरोध दर्ज़ कराया। इस दौरान सत्ता पक्ष पार्षदो और विपक्षी पार्षदो में भिड़त भी हो गयी।
दरअसल राजाजीपुरम के कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड के पार्षद शिवपाल सावरिया ने सदन में पार्षदों को मानदेय के मुद्दे पर, नगर निगम की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने, हर वार्ड में सीवर सफाई के लिए 5 कर्मचारियों को बढ़ाने का , अवस्थापना विभाग के मुद्दे को जैसे ही उछाला ; वहां मौजूद विपक्षी नेता भड़क गए और नारेबाजी करने लगे।
गौरतलब है कि कल से ही नगर निगम सदन में हंगामा होना तय था। क्योंकि विकास समेत तमाम मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्षद विरोध दर्ज कराने की बात कह रहे थे। 14वें वित्त आयोग की राशि से विकास कार्य विधायकों की मर्जी से होने पर विपक्षी पार्षदों ने विरोध दर्ज करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस पार्षद गिरीश मिश्र का कल ही कहना था कि विकास निधि में पार्षदों के प्रस्तावों की उपेक्षा की गई है और साजिश के तहत भाजपा पार्षदों और विधायकों के प्रस्तावों पर ही मंजूरी दी गई है, जिसका नगर निगम सदन में विरोध होगा।
(रिपोर्ट – श्वेता सिंह )