यूपी में तीसरे चरण की 10 सीटों के लिए नामांकन आज से, सभी तैयरियां पूरी

0 10

बदायूं– तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 28 फरवरी से 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 सीटों के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी. इन 10 सीटों मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत के लिए नामांकन भी गुरुवार को शुरू हो जाएंगे. चार अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.

Related News
1 of 1,456

तीसरे चरण के 10 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 11 जिले मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, एटा, बदायूं व पीलीभीत में है. इन जिलों में कुल 1.76 करोड़ मतदाता हैं.इनमें 95.5 लाख पुरुष, 80.9 लाख महिला और 963 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. जबकि इनमें 18 से 19 वर्ष की आयु के 298619 और 80 वर्ष से अधिक उम्र के 299871 मतदाता शामिल हैं. इनके लिए 12,128 मतदान केंद्रों पर 20116 बूथ बनाए जाएंगे.

नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ जुलूस आने पर प्रतिबंध है. प्रत्याशी के साथ सिर्फ उसके प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में जा सकते हैं.सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें नामांकन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एक उम्मीदवार के साथ 4 प्रस्तावक ही अंदर आ सकते हैं. उम्मीदवार अपने साथ तीन गाड़ियां ला सकता है. इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में गाड़ियों के पार्किंग का इंतजाम किया गया है.

(रिपोर्ट- राहुल सक्सेना, बदायूं )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...