PM मोदी के खिलाफ बनारस से लड़ रहे तेज बहादुर का नामांकन हो सकता है ‘रद्द’
वाराणसी–काशी से मोदी के खिलाफ गठबंधन प्रत्याशी के नामांकन में एक त्रुटि सामने आ गई है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की नौकरी से बर्खास्त किये गये तेज बहादुर सिंह के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर संशय बढ़ गया है।
पहले निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के बाद सपा के सिंबल पर दुबारा पर्चा भरने वाले तेज बहादुर के शपथ पत्र में नौकरी से बर्खास्त किये जाने को लेकर दो अलग अलग दावे किये गये हैं। इस मामले को वाराणसी के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लिया है।
वाराणसी के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आईएएस सुरेन्द्र सिंह ने तेज बहादुर को नोटिस जारी करते हुए 1 मई दिन में 11 बजे तक का समय दिया है। सुरेन्द्र सिंह ने तेज बहादुर से अपने दावे के समर्थन में निर्णायक साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।