यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

0 217

यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती रोडवेज बस में अचानक आग (roadbase bus fire) लग गई। बस लगी भीषण आग के यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी और यात्रियों को आनन-फानन में नीचे उतारा गया। उदऱ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें..Himachal: अचानक आई बाढ़ से हाईवे पर लगा 15 किमी लंबा जाम, 200 पर्यटकों ने सड़क पर गुजारी रात

मिली जानकारी के मुताबिक, एक रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद के कौशांबी से मीनागढ़ जा रही थी। जिसमें गुरुवार को अचानक आग (roadbase bus fire) लग गई। आनन-फानन में ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और उसमें मौजूद यात्रियों को तुरंत नीचे उतारा गया। पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर करीब दो बजे मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई। गाड़ी को फायर ब्रिगेड की जेवर टोल और ग्रेटर नोएडा यूनिट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Related News
1 of 847

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। बस को क्रेन की मदद से किनारे हटाया गया, ताकि एक्सप्रेस-वे पर जाम न लगे। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग बस के अगले हिस्से में लगी। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि सीएनजी में रिसाव के कारण आग लगी है। आग बस के अगले हिस्से से तेजी से फैलने लगी और धीरे-धीरे पूरी बस में फैल गई। फिलहाल घटना के बाद जांच की जाएगी कि आग लगने की असली वजह क्या है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...