Noida: प्रचंड गर्मी से नोएडा में मचा हाहाकार, 3 दिनों के अंदर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे 75 शव

191

Noida: दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ नोएडा में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में तीन दिन के अंदर 75 शव पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह संख्या आम दिनों के मुकाबले तीन गुना है। जानकारी के मुताबिक, 18 जून को 28, 19 जून को 25 और 20 जून को 22 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे। इनमें से 10 लावारिस शव बताए जा रहे हैं।

ज्यादातर शव सड़कों पर घूम रहे लावारिस लोगों के

माना जा रहा है कि ज्यादातर शव सड़कों पर बेघर घूम रहे लावारिस लोगों के हैं। पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल 20 शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे हैं, जिनका जल्द ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। डॉक्टरों की संख्या कम होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से और डॉक्टरों की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जल्द ही डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

24 घंटे अस्पताल पहुंचे 115 मरीज

Related News
1 of 852

पोस्टमार्टम के बाद मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री खंगाली जाएगी, ताकि उनकी मौत की असली वजह पता चल सके। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन मौतों के पीछे हीट स्ट्रोक भी एक कारण हो सकता है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिना आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहना संभव नहीं है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रचंड गर्मी और सूरज की तपिश के चलते 115 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। इनमें से करीब 35 मरीज गर्मी से तड़प रहे थे।

मरीजों को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। इनके साथ डायरिया, उल्टी, तेज बुखार के मरीज भी अस्पताल पहुंचे थे। इनमें से एक मरीज गंभीर था, जिसकी मौत हो गई। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए स्टाफ को 24 घंटे जिला अस्पताल में मौजूद रहने को कहा गया है। फिलहाल जिला अस्पताल का 200 स्टाफ मरीजों की देखभाल में लगा हुआ है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...