पुरानी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की अब खैर नहीं, सड़कों पर दिखीं तो होंगी जब्त, जानें वजह
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अब 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी गाड़ियों के खिलाफ 1 फ़रवरी से अभियान चलेगा. अगर पेट्रोल और डीजल की पुरानी गाड़ियां सड़कों पर नजर आईं तो उन्हें जब्त किया जाएगा. शासन की सख्ती के बाद से गौतमबुद्ध नगर ARTO ने अब यह कदम उठाया और जब्तीकरण के लिए परिवहन विभाग ने 6 टीमें बनाई हैं. बता दें कि 1 फरवरी 2022 को परिवहन विभाग की तरफ से पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा चुका है.
ARTO प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने अवधि पूर्ण हो चुके 1 लाख 19 हजार वाहनों को नोटिस भेजा है, जिसमें 23 सरकारी गाड़ियां भी शामिल हैं जो नियमों की अनदेखी कर रही हैं. इनमें DM कार्यालय, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, जिला न्यायालय, कमिश्नर ट्रेड टैक्स, फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट और सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर कार्यालय की गाड़ियां भी शामिल है.
इन नंबरों की गाड़ियां होंगी जब्त
गौरतलब है कि पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्क्रैप पॉलिसी घोषित की गई थी. लेकिन इस पॉलिसी के प्रति दिलचस्पी ना दिखाने के बाद यह निर्णय परिवहन विभाग की तरफ से लिया गया है. इसके तहत गौतमबुद्ध नगर में यूपी 16 से यूपी 16 जेड से शुरू होने वाले नंबर इन 15 साल पुराने वाहनों की श्रेणी में आते हैं.
ARTO प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि 1 लाख 19 हजार वाहनों को दो महीने पहले नोटिस भेजा गया है. उन्हें स्क्रैप पालिसी के तहत छूट या परिवहन विभाग की तरफ से एनओसी लेकर दूसरे जिले में वाहन ले जाने की अनुमति है. लेकिन इस पॉलिसी में दिलचस्पी वजह से अब जब्तीकरण की विशेष अभियान 1 फ़रवरी से चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)