Nodal officer ने हाॅटस्पाॅट क्षेत्र कैसरबाग व अमीनाबाद का किया निरीक्षण
लखनऊ– प्रमुख सचिव आवास एवं नगर विकास/नोडल अधिकारी (Nodal officer ) श्री दीपक कुमार ने लखनऊ में बने कोविड-19 केे संक्रमण से बचाव हेतु सील किये हुए हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों कैसरबाग व अमीनाबाद का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें-Accident: गुजरात में लॉकडाउन के दौरान हादसों में गिरावट, आई 71% कमी
Nodal officer चिन्हित हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में जाकर वहाॅ की जा रही व्यवस्थाओं को देखा कि उक्त क्षेत्रो में लाॅकडाउन का अनुंपालन, सैनीटाइजेशन का कार्य व आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सम्बन्धी सभी कार्य सुचारु रुप से किये जा रहे है अथवा नहीं। निरीक्षण में जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश, पुलिस आयुक्त श्री सुजीत पाडेय व नगर आयुक्त श्री इंद्र मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।
उक्त क्षेत्रों में नगर निगम के द्वारा निरन्तर साफ-सफाई व सैनीटाइजेशन व फागिंग व माॅपिंग का कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण में उक्त हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन होता पाया गया। किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है जिस किसी को भी कोई आवश्यक वस्तु की आवश्यकता होती है उसे उनके घरों पर ही उपलब्ध करा दिया जाता है।
निरीक्षण में नोडल अधिकारी Nodal officer को बताया गया कि उक्त क्षेत्रों में प्रतिदिन दो-दो बार सैनीटाइजेशन का कार्य किया जाता है। निरीक्षण में सील क्षेत्र में पूर्णतः लाॅकडाउन का अनुपालन होता पाया गया परन्तु मुख्य रोड़ पर कुछ लोगों के आवागमन करते हुए पाया गया, जिसके सम्बन्ध में जनपदीय नोडल अधिकारी महोदय द्वारा कड़े निर्देश दिये गये कि सील क्षेत्रों के साथ-साथ सामान्य क्षेत्रों में भी कड़ाई से लाॅकडाउन का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। अनावश्यक रुप से घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
स्थानीय लोगों ने Nodal officer बताया कि प्रातः 6 बजे से दूध की आपूर्ति शुरु हो जाती है और प्रातः 8 से 12 बजे तक सब्जी, फल आदि की आपूर्ति आवश्यकतानुसार हाॅटस्पाॅट क्षेत्र की हर गली तक वाहन के माध्यम से प्रशासन द्वारा वाहन के माध्यम से करायी जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर क्षेत्र के लिए चौपहिया वाहन लगाये गये है जिनके माध्यम से सुबह दूध, सब्जी व फल की आपूर्ति एवं शाम 4 से 7 बजे तक राशन, आटा, दाल व चावल आदि की आपूर्ति करायी जाती है।