बड़ी खबर : यूपी में अब शादी समारोह में नहीं लेनी होगी परमिशन…
यूपी में कोरोना काल में हो रही शादियों की अनुमति (permission ) और मेहमानों की संख्या को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया हैं। सीएम योगी ने कहा कि शादी के लिए पुलिस या प्रशासनिक परमिशन (permission ) की कोई आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सूचना देनी होगी।
ये भी पढ़ें..चौथी शादी करने जा रहा था पति, अचानक पहुंची गई तीसरी पत्नी और फिर…
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं मामले में अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी।
केवल देनी होगी सूचना….
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल सूचना देकर व कोविड प्रोटोकाल और गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए विवाह समारोह कर सकते है। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि समारोह के लिए निर्धारित लोगों की संख्या में बैंड बाजा या अन्य कर्मचारी शामिल नहीं हो।
सीएम ने कहा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं-
सीएम योगी ने पुलिस महकमे के पेंच भी कसे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाइडलाइन के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। लोगों को जागरूक करें, गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अलावा बैंड बजाने, डीजे बजाने से रोकने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई होगी।