निकाय चुनाव : शुभ मुहूर्त के चक्कर में नहीं हुआ लखनऊ में एक भी नामांकन
लखनऊ–राजधानी में राजनैतिक स्तर पर भी अन्धविश्वास अपनी पैठ बनाये हुए है। प्रदेश में स्थानीय नगर निकाय के होने वाले चुनावों की तारीखें घोषित हो चुकी है। चुनावों के नामांकन बुधवार से शुरू हो चुका है लेकिन राजधानी में नामांकन के पहले दिन किसी ने भी नामांकर नहीं किया।
सूबे में घोषित निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन राजधानी में एक भी नामांकन नहीं किया गया। इस बात को लेकर दिन भर शहर में ये चर्चा रही कि बुधवार का दिन नामांकन के लिए शुभ नहीं है, जिसके चलते एक भी प्रत्याशी नामांकन नहीं आया.
पंडित रवि शंकर मिश्र के मुताबिक नामांकन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त 2 और 3 नबंवर का है। 7 नबंवर को भी मुहूर्त शुभ रहेगा। जबकि इसके अलग राजनीतिक जानकारों के अनुसार बुधवार को पहला दिन था और कई पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। यही वजह है कि फिलहाल कोई भी नामांकन नहीं हुआ है लेकिन नामांकन के पहले दिन 9 फॉर्म मेयर के बिके हैं। अब तक कुल 14 महापौर के फॉर्म बिके हैं। इसके अलावा राजधानी में अब तक पार्षदी के 700 से अधिक फॉर्म खरीदे जा चुके हैं।