गजब अभियान : ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’
हरदोई– सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने और बाइक सवारों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर आज से 3 दिन तक नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान चलाया जा रहा है।
अभी इस अभियान को नगरी क्षेत्र तक ही सीमित रखा गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधिकारी पेट्रोल पंपों का लगातार निरीक्षण भी करके लोगों को जागरुक कर रहे हैं ।हरदोई शहर के पेट्रोल पंपों पर पुलिस अधिकारियों की चेकिंग और पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के बैनर लगा दिए गए हैं। यह हरदोई प्रशासन और पुलिस के उस अभियान का हिस्सा है; जिसमे बाइक से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, उनकी तीव्रता कम करने के लिए जान की सुरक्षा के लिए बाइक सवारों को हेलमेट लगाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। बाइक सवारों को जागरूक करने के उद्देश्य से डीएम और एसपी के निर्देश पर शहर के सभी 18 पेट्रोल पंपों पर यह अभियान चलाया जा रहा है।
3 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में सभी दुपहिया वाहनों को पेट्रोल तभी दिया जाएगा जब चालक हेलमेट लगाए होगा।इस अभियान की सफलता और सही तरीके से संचालन के लिए पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारी लगातार पेट्रोल पम्प का निरिक्षण करके अभियान का उद्देश्य ,लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने में जुटे है जिससे बाइक से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )