बिजली विभाग का खेल,गांव में बिजली नहीं लेकिन भेज दिया हजारों का बिल
फर्रुखाबाद–विकास खण्ड कायमगंज क्षेत्र के गांव भैसरी में 2010 में बीपीएल कार्ड धारकों को 90 बिजली के कनेक्शन मुफ्त में किये गए थे।लेकिन कुछ ही महीनों में बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया था।उसके साथ ही साथ मे किसी के घर मे मीटर नही लगाए गए थे।लेकिन महीने में 265 रुपये का विल देना होता था।
लेकिन 2010 के बाद गांव में बिजली नही पहुंची तो गांव वाले अपने खेतों की सिंचाई इंजन चलाकर करते है।फिर भी बिजली अधिकारियों ने 27 हजार से लेकर 74 हजार तक विल लोगो के बना दिये है।दूसरी तरफ लगभग 15 ग्रामीणों के खिलाफ बिजली चोरी का फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।सभी गांव वाले मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है क्योंकि यह गांव बाढ़ आने से हमेशा तबाह होता रहता है।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब बिजली गांव में है ही नही तो बिजली के बिल भेजने की क्या जरूरत थी। दूसरी तरफ जब गांव में पुलिस पहुंची तब गांव वालों को पता चलता है कि फर्जी बिजली चोरी का मुकदमा अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा दर्ज करा दिया गया है। गांव वालों ने चेतावनी दी कि यदि फर्जी विल के साथ फर्जी मुकदमे बापस नही हुए तो सभी ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।
( रिपोर्ट- दिलीप कटियार ,फर्रुखाबाद)