रंगदारी न देने पर व्यापारियों की हत्या मामले में कार्यवाही न होने पर फूंका CM का पुतला

0 21

प्रतापगढ़–प्रतापगढ़ खौफ के साये में जीने को मजबूर है। लगातार व्यपारियो से रंगदारी मांगने के मुदमे पुलिस दर्ज कर रही है। रंगदारी न देने के चलते बाइस दिन पहले कोहड़ौर कोतवाली से चंद कदमो की दूरी पर व्यापारी भाइयो की हत्या बेखौफ बदमाशों ने कर दी।

Related News
1 of 1,456

मुख्यमंत्री के चौबीस घण्टे के भीतर गिरफ्तारी के फरमान के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। कोहड़ौर इलाके में ही हत्या के बाद से अब तक आधा दर्जन व्यापारियों से बदमाशों ने रंगदारी मांगी तो वही आसपुर देवसरा कोतवाली के धखवा और अमरगढ़ के व्यपारियो से रंगदारी मांगी गई। इन घटनाओं से आजिज जिला व्यापार मंडल ने आज मुख्यालय सहित जिले की सभी बाजारों को बंद करा दिया और आंदोलन शुरू कर दिया। जिसके चलते आज करोड़ो का होने वाला व्यापार तो प्रभावित हुआ ही राजस्व को भी भारी नुकसान हुआ।

जिसमें ऑल इंडिया रूलर बार असोसिएसन ने समर्थन किया और अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया यो वहीं प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष दानिस माबूद ने कार्यकर्ताओं के साथ चौक घण्टा घर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया। इस दौरान सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर पुतला छीन कर पुलिस के हवाले कर दिया।

(रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...