Bihar Politics: 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, इन्हें मिली डिप्टी सीएम की कमान

0 163

Nitish Kumar CM Oath: नीतीश कुमार ने आज रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एनडीए के साथ नई सरकार बनाई। नीतीश कुमार समेत 9 लोगों को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम की कुर्सी भाजपा कोटे से जिन दो चेहरों को मिली है उनमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल हैं। नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी ने शपथ ली।

इसके अलावा मंत्री के तौर पर विजय चौधरी, श्रवण कुमार, डॉक्टर प्रेम कुमार, संतोष कुमार सुमन, विजेंद्र यादव, सुमीत सिंह ने शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के घटक दल के सभी नेता मौजूद हैं जिनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पशुपति पारस, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी शामिल हैं।

विश्वासघात का आज बना नया कीर्तिमान, जानें बिहार के सियासी घटनाक्रम पर क्या कुछे बोले अखिलेश…

नीतीश ने कहा आज हमने पुराने गठबंधन को छोड़ दिया

Related News
1 of 618

नीतीश कुमार ने कहा है कि हर तरफ से राय आ रही थी। यही तो हमने सुना है। अब नये गठबंधन में शामिल हुए है। आज हम पुराने गठबंधन से अलग हो गये हैं। हम जो भी काम कर रहे थे, वो तो कोई काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों को परेशानी हो रही थी, हमने बोलना बंद कर दिया।

बता दें कि 537 दिनों के बाद आज 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने आखिरी बार 9 अगस्त, 2022 को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद राजद-कांग्रेस गठबंधन के साथ महागठबंधन की सरकार बनी थी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...