नीतीश ने की दूसरे चरण की ‘समीक्षा यात्रा’,500 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

0 16

पटना–  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दूसरे चरण के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण आज जमुई से शुरू किया। इसके लिए आज वो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला गांव पहुंचे हैं जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सीएम गांव का भी भ्रमण करेंगे, जिसके लिए गांव के बच्चों में उत्साह चरम पर है।

 

Related News
1 of 617

दोपहर बारह बजे के बाद सीएम नीतीश कुमार जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के कालागांव पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद सीएम वार्ड एक के लिए रवाना हुए, जहां गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया और सीएम ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान नीतीश जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपनी विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण शुरु किया हैं। समीक्षा यात्रा के चलते मुख्यमंत्री जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला गांव पहुंचे हैं जहां उन्होंने पांच सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं से संबंधित पुस्तक का भी विमोचन किया।

29 दिसंबर को नीतीश कुमार जिला लखीसराय और शेखपुरा जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई गांवों का भी दौरा करेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री 30 दिसंबर को सीएम जिला नवादा और नालंदा में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री की तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा के लिए चार से छह जनवरी तक का समय तय किया गया है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...