नितिन गडकरी ने कर दिया आधी अधूरी रोड का लोकार्पण !
न्यूज़ डेस्क–चुनाव आयोग किसी भी वक्त लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। ऐसे में सरकारों को जल्दी है कि जनहित की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का फीता जल्दी काट दिया जाए।
जयपुर में टोल प्लाजा के पास एक सांकेतिक उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान और जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा भी शामिल थे। हैरानी की बात थी कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार या कांग्रेस की ओर से कोई भी नहीं था। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि इस बारे में सीएम अशोक गहलोत को बताया गया था, मगर जब उन्होंने कोई राजकीय कार्यक्रम आयोजित नहीं करवाया तो बीजेपी ने फिर अपने स्तर पर ही उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया।
बता दें कि 47 किमी लंबी इस रिंग रोड का अभी 27 किमी हिस्सा ही आम लोगों के इस्तेमाल के लिए खोला गया है। यूनुस खान ने कार्यक्रम में मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘रिंग रोड और द्रव्यवती रिवर प्रॉजेक्ट शहर के लिए लाइफलाइन की तरह हैं। इस रिंग रोड के बाद बी2 बाइपास पर भारी वाहन नहीं जाएंगे और उन्हें इधर मोड़ दिया जाएगा। यह रिंग रोड पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रॉजेक्ट है।’