मंच पर अचानक बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी, यवतमाल में भाषण देते वक्त हुई घटना
केंद्रीय मंत्री व भाजपा स्टार प्रचारक नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) बुधवार को यवतमाल जिले के पुसाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गए। भाषण देते वक्त उन्हें मंच पर अचानक चक्कर आ गया और गिर पड़े हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने गडकरी को संभाला। कुछ देर तक उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद उन्होंने दोबारा अपना भाषण पूरा किया।
जनसभा को कर रहे थे संबोधित
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज पुसाद में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजश्री पाटिल के समर्थन में आयोजित एक अभियान बैठक को संबोधित कर रहे थे। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है। संबोधन के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला और तुरंत इलाज के लिए ले गए। चुनावी रैली खत्म होने के बाद गडकरी की मेडिकल जांच की गई और उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
बाद में गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “महाराष्ट्र के पुसाद में रैली के दौरान गर्मी के कारण असहजता महसूस हुई। लेकिन अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली बैठक में शामिल होने के लिए वरुड जा रहा हूं। आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
गडकरी नागपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। पहले चरण में नागपुर सीट पर वोटिंग हो चुकी है, इसलिए वह दूसरे चरण में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने निकले हैं। यह पहली बार नहीं है जब गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ी है। इससे पहले 2018 में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें चक्कर आ गया था। उस वक्त मंच पर महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद थे। उन्होंने गडकरी को संभाला और तुरंत उनका इलाज किया गया।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)