निर्भया के दोषियों को अब इस तारीख को दी जाएगी फांसी
1 फरवरी की सुबह 6 बजे दी जाएगी फांसी,पहले 22 जनवरी की सुबह 7 बजे दी जानी थी.
न्यूज डेस्क — दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वॉरंट जारी किया है.निर्भया के चारों दोषियों को अब 1 फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. पहले 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जानी थी.
वहीं फांसी की तारीख बदलने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने सिस्टम पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘मुजरिम जो चाहते थे, वही हो रहा है. तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिल रही है. हमारा सिस्टम ऐसा है कि जहां दोषियों की सुनी जाती है.’
बता दें कि चार में से एक दोषी की दया याचिका लंबित थी. मुकेश ने दया याचिका फाइल की थी. जिसे गृह मंत्रालय ने 17 जनवरी की सुबह राष्ट्रपति के पास भेजा था, राष्ट्रपति ने कुछ ही घंटों में याचिका खारिज कर दी. इसके बाद फिर दिल्ली की कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया. दरअसल, दया याचिका खारिज होने और फांसी होने के बीच 14 दिन का अंतर होना ही चाहिए.