प्रियंका पर निरंजन ज्योति का हमला,बोली-‘फर्जी गांधी’ कभी भगवा को नहीं समझ सकतीं

उत्तर प्रदेश में 'भगवा' पर राजनीति गरमाई

0 19

लखनऊ — कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से सीएम योगी के भगवा चोले पर दिया गए बयान पर सियासत गर्मा गई है. अब सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. निरंजन ज्योति ने कहा कि ‘फर्जी गांधी’ कभी भी भगवा को नहीं समझ सकतीं. निरंजन ज्योति ने उन्हें सलाह भी दी कि प्रियंका को गांधी की जगह अपना नाम ‘फिरोज प्रियंका’ कर लेना चाहिए.

Related News
1 of 617

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, ” प्रियंका गांधी भगवा को नहीं समझ सकती क्योंकि वे फर्जी गांधी हैं. उन्हें अपने नाम से गांधी शब्द हटा लेना चाहिए और फिरोज प्रियंका लिखना चाहिए.” उन्होंने कहा कि प्रियंका को योगी सरकार से दिक्कत है, क्योंकि मुख्यमंत्री अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. प्रियंका गांधी को यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि क्या वे दंगाइयों के पीछे खड़ी हैं. प्रियंका गांधी को भगवा के बारे में और अध्ययन करने की जरूरत है. भगवा रंग ज्ञान और आत्मीयता का प्रतीक है.

गौरतलब है कि सोमवार को प्रियंका गांधी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवा धारण करने जैसा काम नहीं कर रहे हैं और बदले की भावना से काम कर रहे हैं. जिसके बाद जवाब में CM दफ्तर की ओर से कहा गया था कि विरासत में राजनीति पाने वाले और देश को भुला कर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोक सेवा का अर्थ क्या समझेंगे?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...