प्रतापगढ़ के बाद अब औरैया में मृत मिले नौ मोर, फैली दहशत…

0 181

यूपी के प्रतापगढ़ में मृत मिले मोरों (peacocks) का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को औरैया थाना एरवाकटरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तकिया में खेतों मृत पड़े मिले 9 मोर से इलाके में दहशत का महौल है।

उधर जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के सहयोग से मृत मोरों (peacocks) के शवों को अपने कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए। बताते चलें कि ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि मृत पाई गई सभी मोरों के शरीर पर पंख नहीं थे।

ये भी पढ़ें…महिला कांस्टेबलों से ड्यूटी की जगह अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़वा रहे थे SHO, एएसपी ने दिए जांच के आदेश

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

उपजिलाधिकारी द्वारा बन रक्षक बिधूना प्रेमशंकर व फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया। तकिया गाँव मे मृत पाए गए नौ मोरों (peacocks) में 7 नर व दो मोर मादा है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सभी मृत मोरो के शरीर से पंख गायब है। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में शिकारियों का आतंक है और कई बार पहले भी ऐसी ही अवस्था में मोरे भी मिल चुकी हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि मोर पंख के लालच में शिकारियों द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया होगा।

Related News
1 of 18

जांच में जुटी पुलिस…

किसानों ने बताया कि पंखों के लालच में शिकारियों द्वारा मोरों की हत्या की गई होगी। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। वनरक्षक द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मोरों की मौत के कारण की जानकारी हो सकेगी।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता, औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...