24 घंटो में नौ की मौत, आज भी हो सकती है भारी बारिश

0 28

लखनऊ– मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, पिछले 24 घंटे में बारिश व बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 184 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Related News
1 of 1,456

सोमवार को लखनऊ में सर्वाधिक 66.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह बूंदाबांदी और दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ सिस व ट्रांसगोमती इलाके में मूसलाधार बारिश हुई। उधर, सुल्तानपुर में 37.3, कानपुर आईएएफ में 38, बलिया में 25.2, बस्ती में 19.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जबकि बहराइच, फुरसतगंज, इटावा, खीरी, शाहजहांपुर, नजीबाबाद व हमीरपुर में 10 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई। बादल छाए रहने और बारिश के वजह से प्रदेश में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम रिकॉर्ड किया गया।

इन इलाको में हुई जनहानि

राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया है कि 12 से 13 अगस्त शाम के बीच बस्ती में तीन, कन्नौज और सीतापुर में दो-दो और सोनभद्र व बिजनौर में एक-एक मौतें हुई हैं। कानपुर देहात में 106 सहित प्रदेश में 184 मकानों व झोपड़ियों को नुकसान हुआ है। आपदा प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाने की कार्रवाई की प्राथमिकता की जा रही है। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी, बाराबंकी और अयोध्या सहित प्रमुख स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, लेकिन किसी भी जिले से बंधों व तटबंधों के रिसाव की सूचना नहीं है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...