निदास ट्रॉफी:आज बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत, वापसी का रहेगा दबाव

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — निदास T20 ट्राई सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में आज भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे कोलंबो में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मिली हार से उभरना चाहेगी.

Related News
1 of 164

इस सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है, जबकि शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. पहले मुकाबले में धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार 90 रनों की पारी खेली थीं. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 0 पर आउट होने वाले रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

T20 मुकाबलों में बांग्लादेश का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम पर काफी दबाव रहेगा, क्योंकि वह पिछले 10 T20 मुकाबलों में से महज 1 जीत पाने में कामयाब रही हैं. बांग्लादेश की सबसे बड़ी मुश्किल ये भी है कि इस सीरीज में उनके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी और कप्तान शाकिब अल हसन अनफिट होने के चलते हिस्सा नहीं ले रहे हैं. शाकिब की गैरमौजूदगी में महमुदुल्लाह को टीम का कप्तान बनाया गया है.

भारत के लिए इस मुकाबले में चिंता की एक वजह उसकी गेंदबाजी है. खराब गेंदबाजी के चलते ही भारतीय टीम 172 रनों के टारगेट को डिफेंड करने में नाकामयाब रही. ऐसे में इस मुकाबले को जीतने के लिए उसे अपने गेंदबाजी में सुधार करना होगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...