निदास ट्रॉफी: बाग्लादेश के खिलाफ सुंदर ने किया कुछ ऐसा जो अबतक किसी भारतीय ने नही किया….
स्पोर्ट्स डेस्क- बांग्लादेश और भारत के बीच बुधवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में हुए मैच में रोहित शर्मा ने 89 रनों की पारी खेली तो वहीं सुरेश रैना 47 की शानदार पारी खेली। इस मैच में इन दोनों क्रिकेटरों के बाद अगर भारतीय टीम की जीत का श्रेय किसी को जाता है, तो वह हैं ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर।
मैन ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा ने भी सुंदर की जमकर तारीफ की। सुंदर के 22-3 दम पर भारत ने बुधवार को निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रनों से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। रोहित और रैना का जहां बल्ला चला तो वहीं बॉलिंग में सुंदर ने इतिहास रचा। सुंदर की इस शानदारी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम ने घुटने टेक दिए।
वॉशिंगन सुंदर अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे कम 18 साल की उम्र में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले अक्षर पटेल 21 साल की उम्र में 2015 में हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट लिए थे। सुंदर ने 18 साल में ही ये कारनामा कर दिखाया।
सुदंर के स्पैल की रोहित शर्मा ने भी तारीफ की है। रोहित ने कहा कि बांग्लादेश को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी जो सुदंर ने उन्हें हासिल नहीं करने दी। सुंदर ने 40 रनों तक ही बांग्लादेश के तीन विकेट चटका दिए थे। रोहित ने मैच के बाद कहा, “वॉशिंगटन सुंदर का स्पैल शानदार था। नई गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं होता।
बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। वॉशिंगटन ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। वह फ्लाइट देने से डरे नहीं। वह साफ तौर पर जानते थे कि उन्हें क्या चाहिए। इससे मुझे राहत मिली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की थी।” सुंदर के प्रदर्शन से खुश होकर रोहित शर्मा ने मैदान पर उनकी पीठ थपथपाई।
बता दें सुंदर ने पहले स्पैल के 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद सुरेश रैना ने उन्हें गले लगा लिया।वॉशिंगटन सुंदर के लिए इतनी कम उम्र में ऐसा कारनामा कर दिखाना काफी अहमियत रखता है। सुंदर का जन्म 5 अक्टूबर 1999 को चेन्नई में हुआ था। वह अब तक इंडियन नेशनल अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे।