ISIS साजिश को लेकर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी

0 22

न्यूज डेस्क — राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ISIS से जुड़े मामले में सोमवार को करीब 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।एनआईए ने तमिलनाडु और कर्नाटक में ये छापेमारी की है।हालांकि इस मामले में और ज्यादा जानकारी आनी बाकी है।

Related News
1 of 1,062

बता दें कि पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने तमिलनाडु में आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर 31 अक्टूबर को छापेमारी की थी। त्रिची, नागपट्टिनम, कलापट्टिनम, कोयंबटूर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। कोयंबटूर पुलिस की एक विशेष जांच इकाई ने 2018 के सितंबर में तमिलनाडु में एक आईएस-प्रेरित इस्लामिक समूह के 7 सदस्यों की एक साजिश को नाकाम किया था।

एनआईए संदिग्ध कट्टरपंथी युवाओं की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। एनआईए का दावा था कि देशभर में 2014 के बाद से अब तक 127 आईएस समर्थक लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 33 लोग सिर्फ तमिलनाडु से हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...