बंगाल में ED के बाद अब NIA टीम पर हमला, गाड़ी में की तोड़फोड़, दो अधिकारी घायल

161

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए विस्फोट की जांच करने पहुंची NIA टीम पर शनिवार को उपद्रवियों ने घेर लिया और हमला कर दिया। इस दौरान NIA अधिकारियों की गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसमें दो अधिकारि घायल हो गए। इससे पहले 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी की टीम पर तृणमूल नेता के समर्थकों ने हमला कर दिया था।

धमाके की जांच करने गई थी NIA टीम

दिसंबर 2022 को भूपतिनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर 2 ब्लॉक के अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नैराबिला गांव में रात करीब 11 बजे जोरदार बम विस्फोट हुआ था। घटना में तृणमूल बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस इलाके में गयी। पुलिस ने अपनी पहल पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाद में कोर्ट के आदेश पर NIA ने घटना की जांच अपने हाथ में ले ली।

सूत्रों के मुताबिक NIA ने विस्फोट के सिलसिले में भूपतिनगर निवासी बलाई मैती और मनोब्रत जाना नाम के दो लोगों को तलब किया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। NIA ने दोनों के घर पर छापेमारी की थी। जैसे ही दोनों को पूछताछ के लिए ले जाने के लिए गाड़ी में बिठाया गया, उनके समर्थक तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय एजेंसी की गाड़ी को घेर लिया।

Related News
1 of 1,066

थाने में दी लिखित शिकायत

सूत्रों का दावा है कि वे बलाई और मनोब्रत को कार से उतारने की मांग कर रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ दिया। दो अधिकारी घायल हो गये। हमले के बाद NIA की टीम थाने पहुंची। बताया जा रहा है कि NIA की ओर से लिखित शिकायत की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...