अगले 24 घंटों में इन जगहों पर होगी झमाझम बारिश, शीतलहर और कोहरे का असर भी होगा तेज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही सर्दी का असर बढ़ गया है। पारा गिरने से कोहरा भी देखने को मिल रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही सर्दी का असर बढ़ गया है। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान में दिन-पर-दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। पारा गिरने से कोहरा भी देखने को मिल रहा है। उधर, चक्रवाती तूफ़ान से देश के कई इलाकों में जन जीवन प्रभावित हुआ है।
देश की कई हिस्सों में बारिश की संभावना:
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड समेत देश की कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। skymetweather के अनुसार, इसके अलावा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना है।
During the next 24 hours, light to moderate rain may occur over #HimachalPradesh, #Nagaland, #Manipur, #Mizoram, #Tripura, South #Assam, #Sikkim, and parts of #TamilNadu.https://t.co/f7TLAS98tm
— SkymetWeather (@SkymetWeather) December 7, 2021
तापमान में दर्ज होगा गिरावट:
skymetweather के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी बादल दिखने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं पश्चिमी यूपी में बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में बुधवार को बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है। उत्तरी दिशा से चलने वाली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज होगा।
Light rain occurred over #TamilNadu, parts of #Kerala, Northwest #UttarPradesh, Gangetic #WestBengal, parts of #Odisha and at one or two places over coastal #AndhraPradesh and #ArunachalPradesh.https://t.co/f7TLAS98tm
— SkymetWeather (@SkymetWeather) December 7, 2021
बढ़ जाएगी सर्दी:
आज पूरे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में खासकर गंगा के तटीय क्षेत्रों में तापमान गिरने से सर्दी बढ़ जाएगी। पश्चिमी दिशाओं से हवा ज्यादा चलेगी। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय में बादल छाए रहने की संभावना है वही असम और अरुणांचल प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम
ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)