देश में कोरोना वायरल का कहर तेजी से बढ़ रहा हैं । बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों के मद्देनजर सूबे में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इस बीच 29.07.20 को सोशल मीडिया पर एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अगस्त से 16 अगस्त तक बिहार राज्य में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें..कोरोना के बढ़ते कहर के बीच 16 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन ! गाइड लाइन जारी
आदेश का फर्जी नोटिफिकेशन हुआ था वायरल…
हालांकि इस संबंध में गृह विभाग, बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह खबर नकली है। सभी को इस फर्जी पत्र की सामग्री को नजरअंदाज करना चाहिए। बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये पूरी तरह फेक एवं भ्रामक है।”
बता दें कि बिहार मे बीते 16 से 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। सरकार ने यह कदम राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाया है। इसे ही आगे 16 अगस्त तक बढ़ाने को लेकर फेक नोटिफिकेशन वायरल कर दिया गया है।
सूचना व जनसंपर्क विभाग ने किया खण्डन
वहीं नोटिफिकेशन के आधार पर यूपी समाचार ने खबर को चलाया था। फिलहाल बिहार में लॉकडाउन की खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है। सूचना व जनसंपर्क विभाग ने लोगों से इसे नजरअंदाज करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें..पुश्तैनी फूलों की खेती को लगा लॉकडाउन का ग्रहण