प्रेमी संग पकड़ी गई नवविवाहिता,ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा

0 59

अयोध्या –भागवन श्रीराम की नगरी अयोध्या में अवैध संबंधों के चक्कर में परिवार की इज्जत ख़राब कर रही नवविवाहित और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दे डाली. प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत पकड़ी गई महिला की परिजनों ने पहले तो जमकर पिटाई की फिर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद दोनो की नाक काट दी.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक मामला अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित खंड पिपरा गांव का है. यहां के पासिन का पुरवा निवासी 30 वर्षीय विवाहिता का इसी ग्राम सभा के रहने वाले गैर समुदाय के 23 वर्षीय युवक से अवैध संबंध चल रहा था. विवाहिता और उसका प्रेमी चोरी छुपे एक दूसरे से मिलते थे. इस बात की भनक जब विवाहिता के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने दोनों को सबक सिखाने की ठान ली.

Related News
1 of 853

वहीं एक दिन विवाहिता का प्रेमी उससे मिलने के लिए घर पहुंचा तो परिवार वालों ने घेराबंदी कर दी. लेकिन विवाहिता ने अपने प्रेमी को भूसे में छिपा दिया. जिसके चलते वह पकड़ में नहीं आया और बच गया.लेकिन सोमवार की रात ऐसा न हो सका और विवाहिता के घर से निकल अपने घर को जा रहे प्रेमी को पहले से चौकन्ने परिवार ने धर दबोचा.

पहले प्रेमिका की काट नाक

वहीं प्रेमी के हाथ लगते ही परिवार और आसपास के लोगों ने अपना जमकर गुस्सा निकाला। मौके पर पहुंची विवाहिता ने प्रेमी को पीटे जाने का विरोध किया तो परिवार और गांव वालों ने प्रेमी को रस्सी से बांध दिया और फिर से पिटाई की. इसके बाद विवाहिता को पहले सजा देने का निर्णय लिया और पहले उसकी नाक काटी और फिर उसके प्रेमी के साथ भी वही किया गया.इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.फिलहाल पटरंगा पुलिस ने दोनों को उपचार के जिला अस्पताल के भेज दिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...