न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 61 रनों से धोया

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती मुकाबले में डकवर्थ लुईस पद्धति से न्यूजीलैंज ने पाकिस्तान को 61 रन से शिकस्त देकर चैम्पियंस ट्राफी विजेता के वनडे में लगातार नौ जीत के सिलसिले को तोड़ दिया.

Related News
1 of 164

बता दें कि कप्तान केन विलियम्सन के 115 रनों की मदद से  न्यूजीलैंड सात विकेट पर 315 रन बनाने में सफल रही, जो टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उसके लिये कोलिन मुनरो ने 58, हेनरी निकोल्स ने 50 और मार्टिन गुप्टिल ने 48 रन का योगदान दिया.

    वहीं 315 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 30.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर 166 रन पर थी, जब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा.सलामी बल्लेबाज फख्र जमां 82 और फहीम अशरफ 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे लेकिन बारिश आने से पाकिस्तान को तब जीत के लिये डकवर्थ लुईस पद्धति से 30.1 ओवर में 227 रन की जरूरत थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...