आर्यन खान के केस में आया एक नया ट्विस्ट, हुआ चौंका देने वाला खुलासा

बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं।

0 228

बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं। आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ने के बाद फिलहाल वह आर्थर रोड जेल में बंद है। वहीं आर्यन की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है। इस केस में अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी। इसी बीच आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में नया ट्विस्ट आ गया है।

कौन है ‘किरण गोसावी’:

आपको बता दें किरण गोसावी वो शख्स है जो आर्यन खान की गिरफ्तारी होने के एक दिन बाद स्टारकिड के साथ सेल्फी लिया था, जो खूब वायरल भी हुआ। उसी किरण गोसावी के बॉडीगार्ड ने आर्यन खान के केस में एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।

बॉडीगार्ड ने किये अहम खुलासे:

फरार गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर के मुताबिक, पंचनामा पेपर बताकर उससे खाली कागज पर जबरन सिग्नेचर करवाया गया था। प्रभाकर का कहना है कि उसको इस गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं पता था। वहीं उसने एक हलफनामा किया था कि वो क्रूज रेड के बाद हुए मामले का गवाह है।

गोसावी को समीर वानखेड़े से जान का खतरा:

Related News
1 of 291

प्रभाकर ‘किरण गोसावी’ के पास बॉडीगार्ड के तौर पर काम करता है। प्रभाकर का कहना है कि वह क्रूज रेड की रात वह गोसावी के साथ मौजूद था। उसने एक हलफनामे में दावा किया है कि गोसावी को एनसीबी दफ्तर के सामने किसी सैम नाम के शख्स से मिलते हुए देखा था। प्रभाकर ने बताया कि गोसावी इसलिए फरार हो गया है क्योंकि उन्हें समीर वानखेड़े से अपनी जान का खतरा है।

बॉडीगार्ड के पास है सबूत:

गोसावी के बॉडीगार्ड के पास सबूत के तौर पर कुछ फोटोज और वीडियो हैं,  जो प्रभाकर ने रेड के दौरान खींची हैं। वहीं वीडियो में गोसावी आर्यन की किसी से फोन स्पीकर पर करके बात करवा रहा है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...