मेला रामनगरिया को और खास बना रही है ‘तंदूरी चाय’ की चुस्कियां…

0 64

फर्रुखाबाद–देश मे गर्मी हो या फिर सर्दी चाय पीने वालों के लिए कोई भी मौसम मायने नहीं रखता। अब तक आपने तुलसी की चाय, अदरक चाय, मसाला चाय का नाम सुना होगा लेकिन अब एक नई चाय बाजार में आ गई हैं जिसे तंदूरी चाय कहते हैं। 

Related News
1 of 1,456

इस खास चाय का स्वाद इतना लाजवाब है जिसे एक बार पीने के बाद आपकी इच्छा इसे बार-बार पीने की होगी।यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा लेकिन यह कोई कहानी नहीं बल्कि असलियत है।इस समय मेला रामनगरिया में तंदूरी चाय का स्वाद इनकी जुबां पर चढ़ा उतरने का नाम नहीं ले रहा। इस चाय को बनाने लिए बड़े तंदूर की जरूरत होती है। इस तंदूर में छोटे मटके में चाय की पत्ती डाली जाती है। यह खास चाय कुल्हड़ में परोसी जाती है। इस चाय की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।कुल्हड़ जब तंदूर में खूब गर्म हो जाता है एवं चाय उबलने लगती है तो गरमा गरम चाय को कुल्हड़ में डालते हैं। यह दो बार उबाल लेती है। पहले तंदूर एवं फिर कुल्हड़ की भीनी-भीनी खुशबू चाय में मिल जाती है। जिससे मिट्टी का स्वाद उस चाय में भरपूर आ जाता है।उस चाय की कीमत भी अन्य चाय से अधिक है जिसकी कीमत 15 रुपये रखी गई है। दुकानदार अपने ग्राहकों के लिए तंदूरी चाय की पूर्ति नही कर पा रहा है।मेलारामनगरिया में इस चाय की धूम मची हुई है।मिट्टी के स्वाद ने तंदूरी चाय को बनाया चाय का किंग।इससे चाय स्पेशल हो जाती है और फिर सर्व करते हैं। हम तंदूरी चाय की तरह ही तंदूरी कॉफी भी बनाते हैं।

आपको जानकर आश्चर्य होगा की इस चाय की डिमांड मेला रामनगरिया में दिन बा दिन बढ़ती ही जा रही है। मेले में जो भी लोग दूसरे जिलों से घूमने आते है वो इस मेले में लगे तंदूरी चाय पीने के लिए जरूर पहुँचते हैं।  

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...