रोडवेज बस में सफर कर लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, संभाला पदभार
अजय कुमार लल्लू के लखनऊ पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
लखनऊ — रोडवेज बस में सफर कर लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। बता दें कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वो पहली बार बस से राजधानी पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया।आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा 7 अक्टूबर को ही की गई थी। उस समय वह अपने क्षेत्र तमकुहीराज में थे। अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के लिए वे कारों के लंबे काफिले के बजाय गोरखपुर से बस से लखनऊ आए।
वहीं पॉलिटेक्निक चौराहे से अजय कुमार लल्लू रोडशो करते हुए हजरतगंज पहुंचे और बाबा साहब आंबेडकर, महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस दौरान यूपी कांग्रेस के शीर्ष नेता पीएल पुनिया, निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मौजूद रहे। हालांकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली।
वहीं अजय कुमार लल्लू के लखनऊ पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पूरे रास्ते जगह-जगह नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हुआ. पूरे रास्ते बैनर और पोस्टर से पटे हुए थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रियंका गांधी ने उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया था। सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने वाले लल्लू जमीन से जुड़े हुए नेता की पहचान रखते हैं।
दरअसल अजय कुमार लल्लू मौजूदा यूपी विधान सभा मे कुशीनगर जिले की तमकुही राज सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। अजय, साल 2012 में पहली बार विधायक चुने गए थे तब उन्होंने भाजपा के नंद किशोर मिश्रा को हराया था,जिसके बाद दिनों दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती रही। यही वजह रही कि 2017 के भाजपा लहर में भी उन्होंने न सिर्फ अपनी सीट बचाये रखी बल्कि 2012 से ज्यादा बड़े अंतर से उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को हराया।